टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान ने घोषित की अपनी टीम
अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरु हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है। हाल ही में हुए एशिया कप में हिस्सा लेने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में भी जगह मिली है। मोहम्मद नबी इस टीम की कप्तानी करेंगे और इसमें अनुभवी तथा युवा खिलाड़ियों का अच्छा बैलेंस देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या है अफगानिस्तान की पूरी टीम।
टीम में किए गए हैं ये बदलाव
एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों में से शमीउल्लाह शिनवारी, हसमतुल्लाह शहीदी, अफसर जजई, करीम जनत और नूर अहमद को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। दारविश रसूली, कैश अहमद और सलीम सफी को विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। 15 में से 12 खिलाड़ी एशिया कप की टीम से हैं और इन तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
ऐसी है टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमारजई, दारविश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारुखी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैश अहमद, राशिद खान, सलीम साफी, उस्मान घानी। रिजर्व खिलाड़ी: अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नाएब, रहमत शाह।
ऐसा है टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान का कार्यक्रम
अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप में अपना अभियान 22 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ करने वाला है। उन्हें ग्रुप A में रखा गया है जिसमें इंग्लैंड के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी हैं। 26 अक्टूबर को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला भी खेलना है। इसके बाद उनके अगले दो मुकाबले 28 अक्टूबर और 01 नवंबर को क्वालीफायर्स से आने वाली टीमों से होंगे। 04 नवंबर को उनका मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन
2010 में अफगानिस्तान ने पहली बार टी-20 विश्व कप खेला था और तब से लेकर अब तक उन्होंने टूर्नामेंट का एक भी संस्करण मिस नहीं किया है। कुल मिलाकर उन्होंने टूर्नामेंट में 19 मैच खेले हैं जिसमें से सात में उन्हें जीत और 12 में हार मिली है। हर टूर्नामेंट के साथ अफगानिस्तान के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है और पिछले साल तो उन्होंने टूर्नामेंट का अंत सातवें स्थान पर रहते हुए किया था।
16 अक्टूबर से शुरु होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई-वोल्टेज मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।