
जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने घोषित की अपनी टीम
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाले लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को दोनों टीमों में जगह मिली है।
इस हफ्ते के अंत में अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के लिए निकलने वाली है।
आइए जानते हैं कैसी है पूरी टीम और किन खिलाड़ियों को मिला है मौका।
गुलबदीन नाएब
नाएब को नहीं मिली टीम में जगह
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले गुलबदीन नाएब को इस बार टीम में ही जगह नहीं मिली है। नाएब को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है। 2021 की शुरुआत के बाद से खेली सात पारियों में 36 नाएब का सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इस साल फरवरी-मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में नाएब ने दो वनडे मैचों में तीन विकेट हासिल किए थे।
जिया उर रहमान अकबर
पहली बार टीम में शामिल किए गए जिया उर रहमान
नाएब को बाहर करके बाएं हाथ के स्पिनर जिया उर रहमान अकबर को टीम में लाया गया है। जिया ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी का उन्हें फल मिला है। उन्होंने घरेलू वनडे कप में 12 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं।
इसी साल अपना वनडे डेब्यू करने वाले लेग-स्पिनर कैश अहमद को किसी भी फॉर्मेट की टीम में नहीं चुना गया है।
टीम
दोनों सीरीज के लिए ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
वनडे सीरीज के लिए टीम: हशमतुल्लाह शहीदी, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमारजई, फरीद मलिक, फजलहक फारुकी, इब्राहिम जादरान, इकरम अलीखिल, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, रियाज हसन, शहीदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई और जिया उर रहमान।
टी-20 सीरीज के लिए टीम: हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घानी, दारविस रसूली, मोहम्मद नबी, निजात मसूद, सरफुद्दीन अशरफ, अफसर जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमारजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फरूकी, करीम जनत, इशानुल्लाह जनत, नूर अहमद और राशिद खान।
जानकारी
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
04 जून को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इसके बाद 06 और 08 जून को अन्य दो मैच खेले जाने हैं। 11 जून से टी-20 सीरीज शुरु होगी। 12 और 14 जून को टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैच होंगे।