ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: आदिल राशिद वनडे में इंग्लैंड के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। आदिल अब वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शनिवार को दूसरे वनडे में कट्टर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (3/57) उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। कंगारू पारी के 28वें ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने मार्नस लाबुशाने (58) और एलेक्स केरी (0) को आउट दिया। वहीं उन्होंने स्टीव स्मिथ (94) को शतक जमाने से रोका।
इंग्लैंड की ओर से वनडे में जेम्स एंडरसन ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
आदिल (169) ने अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों में पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में उनसे आगे अब जेम्स एंडरसन (269), डेरेन गॉफ (234) और स्टुअर्ट ब्रॉड (178) ही हैं। वनडे क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आदिल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन (168) को भी पीछे छोड़ दिया है।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं आदिल के आंकड़े?
आदिल ने अपना वनडे डेब्यू साल 2009 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। इस स्पिन के उस्ताद ने तब से लेकर अब तक 119 मैचों में 169 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 33.05 का रहा और इकॉनमी 5.64 की रही। इस 35 वर्षीय गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में दो बार एक पारी में पांच-पांच विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ (5/27) आया है।
इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है आदिल का प्रदर्शन?
आदिल ने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 45 विकेट लिए हैं। 25 वनडे मैचों में उनका औसत 29.71 का रहा है। उन्होंने 4/41 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ इस विरोधी के खिलाफ तीन बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्होंने अब तक छह वनडे मैचों में 27.38 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं।
टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में दमदार रहा था प्रदर्शन
आदिल इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट का भरपूर आनंद ले रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के लिए टॉप विकेट टेकर थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इससे पूर्व भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 20 देकर एक विकेट लिया था। आदिल को वर्तमान वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आराम दिया गया था।
कैसी रही इंग्लैंड की पारी?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 280 रन बनाए। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (94) शतक जमाने से चूक गए, वहीं मार्नस लाबुशाने (58) और मिशेल मार्श (50) ने शानदार अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल के तीन विकेट के अलावा क्रिस वोक्स और डेविड विली दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। कप्तान मोईन अली के खाते में एक विकेट आया।