एडिडास होगा भारतीय टीम का किट प्रायोजक, हर मैच के लिए देगा 65 लाख रुपये
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और खेल के सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास के बीच करार की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिडास भारतीय टीम का किट प्रायोजक होगा। वह मौजूदा किट प्रायोजक किलर की जगह लेगा। ऐसे में अब एडिडास की तीन पट्टियां भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नजर आ सकती है। बोर्ड और प्रायोजक के बीच 350 करोड़ रुपये में करार होने वाला है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI ने क्या कहा?
लाइवमिंट से BCCI के अधिकारी ने कहा, "हमने औपचारिक रूप से एडिडास से हाथ मिलाया है। बोर्ड अब अनुबंधों को तैयार करने की प्रक्रिया में लगा है। सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। एडिडास का 5 साल का कार्यकाल इस जून से शुरू होगा और मार्च 2028 तक चलेगा। कंपनी से भारत द्वारा खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए 65 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। हर साल उन्हें लगभग 70 करोड़ रुपये देने होंगे।"
MPL ने खुद किया था हटने का फैसला
MPL स्पोर्ट्स ने BCCI को 2 दिसंबर, 2022 को ईमेल भेजा था, जिसमें उसने अपना करार पूरी तरह से 31 दिसंबर, 2023 तक खत्म करने को कहा था। BCCI ने MPL स्पोर्ट्स की बात मानते हुए उनसे केवल दाईं छाती पर लोगो लगाने की बात कही थी, लेकिन किट बनाने का करार शामिल नहीं किया था। MPL ने BCCI की बात मान ली थी और इसके बाद ही किलर टीम का प्रायोजक बना।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से नजर आ सकता है एडिडास
भारतीय टीम को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। माना जा रहा है कि इसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम की जर्सी पर एडिडास ब्रांड का लोगो नजर आ सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान किलर ब्रांड ही टीम की जर्सी पर दिखेगा। एडिडास मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम का किट प्रायोजक रह चुका है। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत भी एडिडास के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
क्यों BCCI ने किलर को छोड़ा?
किलर का स्पोर्ट्स के समान बनाने में कोई बैकग्राउंड नहीं है। यह ब्रांड भारतीय क्रिकेट या BCCI की छवि के लिए बहुत फिट नहीं बैठता। भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को नाइक, एडिडास और पूमा स्पॉन्सर करते हैं। इसलिए BCCI ने ये फैसला लिया है। 2016 में MPL ने भारतीय टीम की जर्सी के प्रायोजक के रूप में 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। किलर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान जर्सी का प्रायोजक बना था।