Page Loader
एडिलेड टेस्ट: भारत की पारी 180 रन पर हुए समाप्त, मिचेल स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी
भारतीय पारी 180 रन पर खत्म हुई (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एडिलेड टेस्ट: भारत की पारी 180 रन पर हुए समाप्त, मिचेल स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी

Dec 06, 2024
02:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी सिर्फ 180 रन पर समाप्त हो गई। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नितीश राणा ने आखिरी तक संघर्ष किया और भारत के लिए सबसे बड़ी पारी (42) खेली। टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और और पर्थ में शतक लगाने वाले विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा।

लेखा-जोखा

भारतीय पारी का लेखा-जोखा 

मैच की पहली गेंद पर ही भारतीय टीम को पहला झटका लगा। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (31) और केएल राहुल (37) ने 113 गेंदों में 69 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा लगा भारतीय टीम मैच में वापस लौट आई है, लेकिन राहुल के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। नितीश ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर 000 रन तक पहुंचाया।

गेंदबाजी

ऐसी रही स्टार्क की गेंदबाजी 

स्टार्क के टेस्ट करियर का यह 15वां 5 विकेट हॉल रहा। यह पहला मौका है जब उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने यशस्वी (0),राहुल (37), कोहली (7), रविचंद्रन अश्विन (22), हर्षित राणा (0) और नितीश (42) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर स्टार्क ने 8वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 50 विकेट भी पूरे किए।

रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड भी स्टार्क ने किया अपने नाम 

स्टार्क ने टेस्ट करियर में 3 बल्लेबाजों को पहली गेंद पर आउट किया है। ये खिलाड़ी यशस्वी, रोरी बर्न्स और दिमुथ करुणारत्ने हैं। ये सभी खिलाड़ी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स की बराबरी की है। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 3 बार पहली गेंद पर बल्लेबाज को आउट किया था। तीनों बार कोलिन्स ने 1 ही बल्लेबाज हन्नान सरकार को आउट किया था। सरकार बांग्लादेश के लिए खेलते थे।

जानकारी

कंगारू टीम के ये गेंदबाजी भी छाए 

स्टार्क का साथ अन्य तेज गेंदबाजों ने भी दिया। कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, टेस्ट टीम में वापसी कर रहे स्कॉट बोलैंड ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। नाथन लियोन को सफलता नहीं मिली।