
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडम जैम्पा ने लिए 4 विकेट, किया भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लेग-स्पिनर एडम जैम्पा ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में 10 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं। उनकी इस गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज दोनों अपने नाम की है। यह सातवां मौका है जब उन्होंने किसी वनडे मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं। यह वनडे में जैम्पा का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ शानदार रहा है जैम्पा का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ जैम्पा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह 19 वनडे में 31 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.56 की रही है। भारत में खेले 14 वनडे में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। चेन्नई में हुए मुकाबले की बात करें तो जैम्पा ने शुभमन गिल (37), केएल राहुल (32), हार्दिक पांड्या (40) और रविंद्र जडेजा (18) के रूप में सभी सेट बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए।