एडम जैम्पा टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है।
इस सीरीज में कंगारू टीम के लेग स्पिनर एडम जैम्पा से भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा बचकर रहना होगा।
बीच के ओवरों में यह खिलाड़ी विकेट लेने में माहिर है और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ उनके आंकड़े भी कमाल के हैं।
हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप में जैम्पा ने 23 विकेट अपने नाम किए थे।
आंकड़े
भारत के खिलाफ कैसा रहा है जैम्पा का प्रदर्शन?
जैम्पा भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2016 में पहला टी-20 मुकाबला खेला था। अब तक उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं और 24.83 की शानदार औसत के साथ 12 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 6.93 की रही और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 विकेट का रहा है।
उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था।
साल
साल 2023 में सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले पाए हैं जैम्पा
साल 2023 में जैम्पा ने टी-20 क्रिकेट में सिर्फ 1 मैच खेला है और उस मुकाबले में उन्होंने 42 रन खर्च कर दिए थे। उन्हें विकेट भी नहीं मिल पाया था।
साल 2022 में जैम्पा का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 15 टी-20 मैच खेले थे। उस दौरान वह 23.88 की शानदार औसत से 17 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
उनकी इकॉनमी रेट 7.38 की रही और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 विकेट का रहा था।
सरजमीं
भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है जैम्पा का प्रदर्शन?
जैम्पा ने भारती सरजमीं पर 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.36 का रही है और उन्होंने 11 विकेट झटके हैं।
भारत में इस खिलाड़ी ने 7.12 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 विकेट का रहा है।
जैम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में लिए हैं। उन्होंने वहां 25 मुकाबले खेले हैं और 19.96 की शानदार औसत के साथ 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी 6.65 की रही है।
करियर
कैसा रहा है जैम्पा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक कंगारू टीम के लिए 73 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.23 की औसत से 82 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.98 की रही है।
जैम्पा ने इस दौरान 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 विकेट का रहा है।