अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर ने 140 रनों का बचाव किया, मुश्ताक ने चटकाए आठ विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 29, 2022
03:53 pm
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के आबिद मुश्ताक ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ चौथी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की है। 141 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए मुश्ताक ने आठ विकेट लेते हुए अपनी टीम को 39 रन से जीत दिलाई है।
मुश्ताक ने आठ ओवर में 18 रन खर्च करते हुए आठ विकेट चटकाए। 25 साल के ऑलराउंडर मुश्ताक ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में चौथी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
जीत
जम्मू ने हासिल की शानदार जीत
जम्मू-कश्मीर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 के स्कोर पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में विदर्भ ने 272 रन बनाकर 81 रनों की बढ़त हासिल की। शुभम खजौरिया (109) की बदौलत जम्मू ने किसी तरह 221 रन बनाए थे।
141 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए आबिद मुश्ताक के आठ विकेटों की बदौलत जम्मू ने 39 रनों से शानदार जीत हासिल की है।