SA20: आरोन फैंगिसो के एक्शन को पाया गया अवैध, लगा गेंदबाजी करने पर तत्काल बैन
क्या है खबर?
SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाज आरोन फैंगिसो के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है।
17 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद फैंगिसो के एक्शन की शिकायत हुई थी।
इसकी जांच के लिए स्वतंत्र पैनल का गठन किया गया था जिसने फैंगिसो के एक्शन को अवैध पाया है। फ्रेंचाइजी ने गेंदबाज के एक्शन को फिर से चेक करने की अपील की है।
प्रदर्शन
पहले भी अवैध पाया गया था फैंगिसो का एक्शन
बाएं हाथ के स्पिनर फैंगिसो के एक्शन को 2016 में भी अवैध पाया गया था और फिर इसमें सुधार करके उन्होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू की थी।
SA20 के छह मैचों में फैंगिसो ने 10 विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
39 साल के फैंगिसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे में 26 और 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं।