फिंच ने दिया बड़ा बयान, बैन खत्म होने के बाद भी नहीं खेलेंगे स्मिथ और वार्नर
भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ के बाद और 2019 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ UAE में पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के आखिरी दो वनडे मैच स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बैन के खत्म होने के बाद खेले जाएंगे, तो इसके बीच ऐसी खबरें आ रही थी कि ये दोनों खिलाड़ी इन मैचों में खेल सकते हैं। लेकिन मौजूदा कप्तान आरोन फिंच ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुझे नहीं लगता कि वार्नर और स्मिथ 29 मार्च को खेलेंगे- आरोन फिंच
फिंच ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च को वनडे मैच में खेलेंगे। मैं उस पर 100% निश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे आखिरी एक या दो मैच खेलेंगे।"
असमंजस में हैं स्मिथ और वार्नर के फैंस
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी पर फिंच के इस बयान के बाद स्मिथ और वार्नर के फैंस असमंजस में हैं। इसके साथ ही अब इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों के 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलेगी या नहीं। फिंच से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को स्टैंड-इन कप्तान के रूप में देखते हैं। इस पर फिंच ने कहा, "नहीं, नहीं, मैं कप्तान हूँ।"
29 मार्च को खत्म होगा स्मिथ और वार्नर का बैन
आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा एक-एक साल का बैन इसी महीने की 29 तारीख को खत्म होगा। दोनों खिलाड़ी अभी अपनी एंजरी से उबर रहे हैं।
22 मार्च से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का UAE दौरा
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को UAE में पाकिस्तान के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला वनडे मैच 22 मार्च, दूसरा वनडे मैच 24 मार्च, तीसरा वनडे मैच 27 मार्च, चौथा वनडे मैच 29 मार्च और पांचवा वनडे मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहले ऐसी खबरें थी कि इस सीरीज़ के चौथे और पांचवे वनडे मैच में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी हो सकती है।
क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।