IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए टीमों द्वारा की गई बड़ी साइनिंग पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से UAE में खेला जाना है। मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को स्थगित कर दिया गया था।
लीग के दोबारा शुरु होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है और टीमों ने उनके विकल्प की घोषणा की है।
एक नजर बचे सीजन के लिए की गई बड़ी साइनिंग पर।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आदिल रशीद को किया साइन
ऑस्ट्रेलिया के झाई रिचर्डसन और रिली मेरेडिथ बचे सीजन से हट गए हैं। पंजाब किंग्स ने बीते गुरुवार को इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद को रिचर्डसन के विकल्प के रूप में साइन किया है। राशिद द हंड्रेड के पहले सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
इससे पहले फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को साइन किया था। एलिस डेब्यू टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
KKR ने साउथी को किया साइन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को साइन किया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के सीजन से हट जाने के बाद से KKR विकल्प तलाश रही थी।
लगातार छह सीजन IPL खेलने के बाद साउथी पिछले सीजन की नीलामी में ही नहीं बिके थे और इस सीजन के लिए भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
RCB ने टीम में किए हैं चार बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कई टॉप खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया था और इसी कारण उन्हें टीम में चार बदलाव किए हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को साइन करके विदेशी खिलाड़ियों के कोटे को पूरा किया है।
इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा के अलावा सिंगापुर के टिम डेविड को साइन किया था।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने साइन किए हैं दो खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टी-20 क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज तबरेज शाम्सी को साइन किया है। तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए खुद को सीजन से हटा लिया है।
इससे पहले जोस बटलर ने खुद को सीजन से हटाने का निर्णय लिया था। बटलर के हटने के बाद टीम ने न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को साइन किया है।