इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 11 साल: एक नजर उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर
18 अगस्त, 2008 को ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कोहली ने अपने इस सफर के 11 शानदार साल पूरे कर लिए हैं और अब तक उनका सफर बेहद शानदार रहा है। कोहली शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। एक नजर डालते हैं किंग कोहली द्वारा बनाए शानदार रिकॉर्ड्स पर।
एक दशक में 20,000 से ज़्यादा रन का रिकॉर्ड है अदभुत
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक के साथ ही कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 से ज्यादा रन हो गए हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। कोहली से पहले एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम था। पोंटिंग ने 2000 के दशक में सबसे ज्यादा 18,962 रन बनाए थे।
सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस बेहतरीन उपल्बधि को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2018 में हासिल किया था। कोहली ने अपनी 205वीं पारी में 157* रनों की पारी खेलते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। भारतीय कप्तान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 259 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। समय के हिसाब से भी कोहली यह कारनामा करने में सबसे आगे हैं।
कोहली के नाम दर्ज हैं ये अदभुत वनडे रिकॉर्ड
कोहली ने एक कैलैंडर ईयर में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है। 2018 में कोहली ने मात्र 11 पारियों में 1,000 रन परे करके दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के 15 पारियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। इसके अलावा कोहली श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टॉप टीमों के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन
लंबे समय से कोहली वनडे क्रिकेट में अपना परचम लहरा रहे हैं। 2017 में कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में 26 वनडे मैचों में 1,460 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया था जिन्होंने 2007 में 1,424 रन बनाए थे। कोहली विश्व कप में लगातार पांच पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं।
कोहली के कुछ और शायद कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड
कोहली पहले टेस्ट कप्तान और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने लगातार तीन कैलेंडर ईयर में 1,000 रन बनाए हैं। 2016 में कोहली ने 1,215, 2017 में 1,059 और 2018 में 1,322 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक लगा चुके कोहली टेस्ट में सबसे ज़्यादा दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान हैं। 230 पारियों में 43 शतक लगा चुके कोहली का यह रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है।