बिग बैश लीग में राशिद खान का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 2023-24 बिग बैश लीग (BBL) में एक बार फिर खेलते नजर आ सकते हैं। महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के रुख के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दी थी। इसके बाद राशिद ने BBL बीच में ही छोड़ दिया था और टूर्नामेंट का बहिष्कार किया था। अब राशिद ने अपना फैसला बदल लिया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
राशिद ने टूर्नामेंट छोड़ने के समय क्या कहा था?
राशिद ने जनवरी में दिए एक बयान में कहा था, "मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे खेलने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।" उन्होंने आगे कहा था, "अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान से खेलना इतना असुविधाजनक है, तो मैं BBL में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा।"
राशिद के आने से BBL को होगा फायदा
राशिद की वापसी से BBL को बड़ा फायदा होगा। इस लीग में पहले 56 मैच खेले जाते थे, जिसे घटाकर 40 मैच कर दिया गया है। पिछले कुछ सीजन के दौरान टूर्नामेंट में दर्शकों की कमी साफ नजर आई है। BBL 2023-24 का सीजन 7 दिसंबर से 24 जनवरी तक होने वाला है। मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे अन्य अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए सनसनीखेज आंकड़े
साल 2017 में BBL में डेब्यू करने वाले राशिद पिछले 6 सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 69 BBL मैच में सिर्फ 6.44 की इकॉनमी रेट से 98 विकेट लिए हैं। किसी अन्य गेंदबाज ने स्ट्राइकर्स के लिए इतने विकेट नहीं लिए हैं। 50 या अधिक BBL विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनकी इकॉनमी सबसे अच्छी है। राशिद ने BBL में 17.51 की औसत से गेंदबाजी की है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज
वह लीग में 6 विकेट लेने वाले केवल 3 गेंदबाजों में से एक हैं। ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ उन्होंने 6/17 के आंकड़े दर्ज किए थे। वह अपनी टीम के लिए हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था।
बल्लेबाजी में भी कर चुके हैं कमाल
इस बीच राशिद ने निचले क्रम में स्ट्राइकर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुछ कमाल की पारियां भी खेली हैं। उन्होंने 150.37 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से BBL में 403 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका औसत 11.85 का ही रहा है। राशिद की सर्वश्रेष्ठ पारी सिडनी थंडर के खिलाफ आई थी। उन्होंने साल 2019 में सिर्फ 18 गेंदों पर 40 रन बना दिए थे। इस बीच राशिद BBL में 7 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं।
टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
410 मैचों में 556 विकेट के साथ, राशिद टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह केवल ड्वेन ब्रावो (615) से पीछे हैं। राशिद 11 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.45 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 का रहा है। राशिद के ये आंकड़े ब्रिस्बेन हिट के खिलाफ BBL में ही आए थे।