AFC एशियन कप: भारतीय टीम के ग्रुप का विश्लेषण और टीम के आगे जाने के मौके
क्या है खबर?
AFC एशियन कप के 16 संस्करण हो चुके हैं और 17वें संस्करण के शुरु होने में केवल तीन दिन का समय बचा है।
इस बार UAE में खेले जाने वाले एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम भी भाग लेगी।
इससे पहले की टूर्नामेंट शुरु हो आप भारतीय टीम के ग्रुप का विश्लेषण जरूर जानना चाहेंगे।
देखना यह है कि क्या छेत्री एंड कंपनी ग्रुप स्टेज से आगे जाकर 2011 के भारतीय टीम के प्रदर्शन को सुधार सकेंगे।
ग्रुप A
सबसे बढ़िया रैंकिंग वाली टीम है UAE
ग्रुप A में इंडिया के साथ मेजबान देश यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) भी है। इस ग्रुप में UAE सबसे बढ़िया फीफा रैंकिंग वाली टीम है।
1996 में हुए टूर्नामेंट में UAE दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन कभी भी उन्हें यह टूर्नामेंट जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई है।
वर्तमान समय में UAE के मैनेजर अल्बर्टो जाखेरोनी हैं जिन्होंने इससे पहले इंटर और एसी मिलान को भी मैनेज किया है।
2011 में उन्होंने जापान को यह खिताब जिताया था।
थाईलैंड
थाईलैंड की तैयारियों पर एक नजर
2007 के बाद थाइलैंड पहली बार एशियन कप में भाग लेने जा रहा है। 11 साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही थाईलैंड कभी भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकी है।
वर्तमान समय में थाईलैंड की रैंकिंग 111 है लेकिन फिर भी वे कांफिडेंट होंगे क्योंकि उन्होंने सेकेंड राउंड के क्वालीफिकेशन में अपना ग्रुप टॉप किया था।
6 जनवरी को भारत अपने एशियन कप अभियान का आगाज थाईलैंड के खिलाफ ही करने वाला है।
बहरीन
क्या भारत को हरा सकती हैं बहरीन?
बहरीन एशियन कप में बराबर खेलती है और अब तक उन्होंने कुल छह बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है।
टीम ने हाल ही में खेले गए अपने दोस्ताना मुकाबले में अपनी ताकत का नजारा पेश किया था।
बहरीन ने तज़ाकिस्तान, लेबनान और डीपीआर कोरिया के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की थी।
टीम अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी और उनका पहला लक्ष्य टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने का ही होगा।
जानकारी
भारतीय टीम के लिए उम्मीदें 50-50 हैं- भूटिया
पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया का कहना है कि भारतीय टीम के पास अगले दौर में जाने के लिए 50-50 मौके हैं। साथ ही उनका कहना है कि भारतीय टीम को अपना लेवल सुधारने के लिए लगातार एशियन कप में खेलना होगा।
भारत
क्या बड़े लक्ष्य के लिए तैयार है भारतीय टीम?
यदि फीफा रैंकिंग के हिसाब से देखा जाए तो ग्रुप A में भारत दूसरी सबसे बढ़िया टीम है।
लेकिन टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए फीफा रैंकिंग काम नहीं आने वाली है।
भारतीय टीम को कठिन चुनौतियों से गुजरना है लेकिन हाल में ब्लू टाइगर्स ने चीन और ओमान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया है।
टीम ने डिफेंस में तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन क्वालीफिकेशन के लिए उन्हें अपना अटैक सुधारना होगा।