WWE: ऐसी महिला रेसलर्स जिन्होंने जीते हैं पुरुषों के रेसलिंग टाइटल्स, जानें
WWE ने महिला रेसलिंग को जो प्रगति प्रदान की है वह रेसलिंग जगत के लिए काफी फायदेमंद चीज है। फिलहाल महिला रेसलर्स के मैचों को कायदे के साथ बुक किया जा रहा है और अब उन्हें केवल मॉडल के रूप में नहीं देखा जा रहा है। कुछ मौकों पर महिला रेसलर्स ने सबको चौंकाते हुए वह खिताब जीते हैं जो कि पुरुष रेसलर्स के लिए बनाए गए हैं। जानिए ऐसी ही टाइटल जीत चुकी कुछ महिला रेसलर्स के बारे में।
नाइंथ वंडर ऑफ द वर्ल्ड- चायना
चायना को WWE में 'नाइंथ वंडर ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से जाना जाता है। उन्हें रेसलिंग जगत की सबसे मजबूत महिला भी कहा जाता है। अपने करियर में चायना ने दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता था। पहली बार 1999 में नो मर्सी पर चायना ने जेफ जारेट को हराकर यह टाइटल जीता था। समरस्लैम 2000 पर उन्होंने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला जीतकर एक बार फिर से यह टाइटल अपने नाम किया था।
WWE की पहली महिला क्रूज़रवेट चैंपियन
WWE में जैकलीन यह टाइटल जीतने वाली पहली महिला रेसलर तो वही रेसलिंग जगत की तीसरी हैवीवेट महिला चैंपियन। मई 2004 में चावो गुरेरो ने ओपन चैलेंज दिया था जिसका जवाब देते हुए जैक्लीन ने उनके साथ मुकाबला लड़ने के लिए तैयार हो गई थीं। जैक्लीन ने मुकाबले के दौरान चावो का एक हाथ उनके पीठ पर रखकर फंसा दिया था। चावो इस मुकाबले में जैक्लीन के चैलेंज को गंभीरता से नहीं ले पाए और टाइटल गंवा बैठे।
लूचा अंडरग्राउंड चैंपियनशिप जीतने वाली महिला
लूचा अंडरग्राउंड मिक्स्ड टीम मैच कराने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करता है और कई मौकों पर उनके मैच शानदार साबित होते हैं। सेक्सी स्टार इस शो की सबसे शानदार परफॉर्मर हैं और वह शो को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। केवल छह लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर लूचा अंडरग्राउंड चैंपियनशिप जीता है और सेक्सी स्टार का नाम भी उन छह लोगों में शामिल है।
WCW क्रूजऱवेट चैंपियनशिप जीतने वाली महान महिला रेसलर
महिला रेसलिंग की लेजेंड मडूसा ने 1999 में स्टारकेड पर इवान कारागास को हराकर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इसके बाद मडूसा ने ओक्लाहामा के खिलाफ फ्यूड शुरु की और इस फ्यूड के दौरान दर्शकों को कई शानदार मैच देखने को मिले। जनवरी 2000 में मडूसा ने इवनिंग गाउन मुकाबले में ओक्लाहामा को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर किया था। हालांकि चार दिन बाद ही उन्हें ओक्लाहामा के खिलाफ ही अपना टाइटल गंवाना पड़ा था।
WWE हार्डकोर चैंपियनशिप जीतने वाली महिलाएं
प्रो रेसलिंग इतिहास में WWE हार्डकोर चैंपियनशिप टाइटल सबसे अजीब टाइटल के रूप में जाना जाएगा। चार साल में ही यह टाइटल जितने लोगों के पास पहुंच गया उतना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल 37 साल में नहीं पहुंच पाया। हार्डकोर चैंपियनशिप को 240 से ज़्यादा लोगों ने जीता जिसमें से कुछ तो केवल सेकेंडो के लिए इसे हासिल कर सके थे। टेरी रनेल्स और मोली होली सहित कई महिलाओं ने इसे जीता लेकिन इसे अपने पास नहीं रख सकी।