WWE: 'हेल इन ए सेल' के 5 सबसे यादगार मैच
WWE मनोरंजन जगत का ऐसा हिस्सा है जिसमें रैसलर अपने शरीर पर चोट खाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। 'हेल इन ए सेल' WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक है। स्टील की जालियों से रिंग को चारों तरफ से बंद कर दिया जाता है और फिर रैसलर एक-दूसरे से भिड़ते हैं। WWE इतिहास में 40 से ज्यादा 'हेल इन ए सेल' मैच हो चुके हैं जिसमें से 5 सबसे बेहतरीन मैचों की लिस्ट आपके लिए प्रस्तुत है।
डेडमैन के सामने आया जानवर
बटिस्टा को जब भी बड़े रैसलर्स का सामना करना पड़ा है उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। 2007 में सर्वाइवर सीरीज के मैच में बटिस्टा का सामना द अंडरटेकर से हुआ था। इस मैच में खून जमकर बहा था और इसीलिए इसे याद भी रखा जाता है। स्टील के पिंजरे में बंद दोनों रैसलर्स हर मूव आजमा रहे थे। हालांकि अंत में एज ने मैच में दखल दिया था जिसकी वजह से बटिस्टा को जीत हासिल हुई थी।
2005 में हुई बटिस्टा और ट्रिपल एच की खूनी जंग
एवॉल्यूसशन के दोनों पूर्व सदस्य अपनी दुश्मनी को काफी आगे लेकर गए। 2005 में ट्रिपल एच और बटिस्टा ने क्लासिक मैच लड़ा था। मैच में दोनों सुपरस्टार्स का खून लगातार बहा था। लोहार का हथौड़ा, बार्बेड तार, कुर्सियां और जितने भी हथियार इस्तेमाल हो सकते थे दोनों ने किए थे। इस मैच को WWE इतिहास के सबसे खूनी मैच के रूप में याद किया जाता है।
ट्रिपल एच पर भारी पड़े डेडमैन
रैसलमेनिया 28 पर ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच हुए मैच को WWE इतिहास के सबसे एपिक मैच के रूप में याद किया जाता है। इस मैच के लिए शॉन माइकल्स गेस्ट रेफरी थे और दोनों रैसलर्स ने मैच जीतने के लिए जी-जान लगा दिया था। हथौड़े और कुर्सियों का खूब इस्तेमाल हुआ था, फिनिशिंग मूव्स कई बार आजमाए गए थे। लड़ाई तब तक जारी रही थी जब तक अंडरटेकर ने जीत नहीं हासिल कर लिया था।
अंडरटेकर के भाई बनकर आए केन
'हेल इन ए सेल' का सबसे पहला मैच बैड ब्लड 1997 पर खेला गया था। इस मैच में उस समय के 2 सबसे बेहतरीन रिंग परफॉर्मर ने भाग लिया था। इस मैच में अंडरटेकर और माइकल्स ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने आगे आने वाले रैसलर्स के लिए बेंचमार्क स्थापित किया। यह मैच इस वजह से भी मशहूर है क्योंकि इसी मैच से केन ने अंडरटेकर के भाई के रूप में अपना पदार्पण किया था।
आमने-सामने आए 2 खूंखार रैसलर
ट्रिपल एच और मिक फोली रैसलिंग के 2 सबसे क्रूर लोग हैं और जब वो दोनों 'हेल इन ए सेल' नामक भयानक जगह पर जाएंगे तो चीजें काफी खतरनाक होनी तय है। बार्बेड तारों के इस्तेमाल से लेकर सेल के ऊपर से छलांग लगाने तक दोनों रैसलर्स के बीच कुछ भी छूटा नहीं था। फोली तो सेल की छत से गिर भी पड़े थे और उन्हें काफी चोटें आई थीं।