Page Loader
साल 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल
साल 2022 में टी-20 अंतराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने डाले बेहतरीन स्पेल (तस्वीर:टि्वटर@ICC)

साल 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल

Dec 28, 2022
07:02 pm

क्या है खबर?

साल 2022 को अलविदा कहने का समय नजदीक आता जा रहा है। इस साल क्रिकेट प्रेमियों को सभी फॉर्मेट में कई बेहतरीन मैच और प्रदर्शन देखने को मिले हैं। हालांकि, क्रिकेट जगह में ऑस्ट्रेलिया में हुआ टी-20 विश्व कप सबसे बड़ा आयोजन रहा। इसमें बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर्स ने शानदार पदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसी बीच आइए जानते हैं इस साल टी-20 क्रिकेट में 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल कौनसे रहे।

#1

ओबेद मैककॉय- 6/17 बनाम भारत, सेंट किट्स

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने अगस्त में सेंट किट्स में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को मैककॉय की गेंदबाजी के सामने विकेटों का पतझड़ देखना पड़ा था। इसके चलते भारतीय टीम 138 रनों पर ढेर हो गई थी। मैककॉय ने 17 रन देकर छह विकेट लिए थे। इनमें दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल थे।

#2

भुवनेश्वर कुमार- 5/4 बनाम अफगानिस्तान, दुबई

एशिया कप 2022 के लीग चरण के दुबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/2 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उस दौरान पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल बताया जा रहा था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के समय ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद से आग उगलते हुए पावरप्ले में चार विकेट चटका लिए। उन्होंने मैच में 5/4 विकेट लिए और भारत को 101 रन जीत दिला दी।

#3

तबरेज शम्सी- 5/24 बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसके बल्लेबाज बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी की बल खाती गेंदों के साथ टिक नहीं पाए। इस मैच में शम्सी ने 5/24 विकेट लेकर इंग्लैंड को 101 रन पर ढेर कर दिया। इससे अफ्रीकी टीम 90 रन से जीत गई।

#4

एनरिच नोर्खिया- 4/10 बनाम बांग्लादेश, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उस दौरान सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेश भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगी, लेकिन अफ्रीका के गेंदबाज एनरिच नोर्खिया के सामने कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं टिक सका। नोर्खिया ने इस मैच में 4/10 विकेट लिए और विरोधी टीम को 101 पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

#5

शाहीन अफरीदी- 4/22 बनाम बांग्लादेश, एडिलेड

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पूरी तरह से ठीक न होने के बाद भी एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने पहले नई गेंद से सलामी बल्लेबाज लिटन दास को आउट किया और फिर तीन विकेट और लिए। ऐसे में उन्होंने 4/22 विकेट लेकर बांग्लादेश को 127/8 पर सीमित कर दिया। इससे बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।