जब खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखाया दम; IPL के पांच बेस्ट ऑलराउंडर प्रदर्शन
टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स का महत्व काफी ज़्यादा होता है क्योंकि वे टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं। कोई भी खिलाड़ी तेजी के साथ रन बना सकता हो और अपने चार ओवरों में टीम के लिए 1-2 विकेट भी निकाल सकता हो तो उसे अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी ऑलराउंडर्स ने खूब धमाल मचाया है। एक नजर डालते हैं IPL के पांच बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन पर।
जब वाटसन ने किया मुंबई को पस्त
IPL 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शेन वाटसन ने IPL के अपने सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक किया था। पहले उन्होंने चार ओवरों में केवल 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए और फिर नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वाटसन ने नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 47 गेंदों में ही 89 रन बना डाले जिसकी बदौलत राजस्थान ने 13.1 ओवरों में ही मुकाबला जीता लिया।
कटिंग ने बनाया था हैदराबाद को चैंपियन
2016 IPL के फाइनल मैच में बेन कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 200 के पार पहुंचाया था। कटिंग ने शेन वाटसन के आखिरी ओवर में 24 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्रिस गेल और विराट कोहली ने धुंआधार शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, 11वें ओवर में क्रिस गेल (76) का विकेट लेकर कटिंग ने अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया। कटिंग ने कुल दो विकेट अपने नाम किए थे।
जडेजा ने दिलाई चेन्नई को बड़ी जीत
IPL 2012 के मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स 15वें ओवर में 120 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। रविंद्र जडेजा ने इसके बाद तीन चौकों और तीन छक्कों सहित 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और CSK का स्कोर 193/6 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में जडेजा ने चार ओवरों में 16 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके और अपनी टीम को 74 रनों से जीत दिलाई।
जब रसेल की आंधी ने उड़ा दिए थे कोहली के होश
IPL के पिछले सीजन में ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 214 रनों का लक्ष्य दिया था। KKR के सभी गेंदबाज महंगे रहे, लेकिन आंद्रे रसेल ने तीन ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। बल्लेबाजी के दौरान रसेल ने नौ छक्कों और दो चौकों की बदौलत मात्र 25 गेंदों में 65 रन बना डाले, लेकिन उनकी टीम 10 रन से मैच हार गई थी।
चिन्नास्वामी में युवराज ने दिखाई अपनी ताकत
IPL 2014 में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 38 गेंदों में 83 रनों की धुंआधार पारी खेली। अपनी पारी में युवराज ने सात चौके और सात छक्के लगाए। गेंदबाजी के दौरान युवराज ने चार ओवरों में 35 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए, लेकिन उनके अदभुत प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।