टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक की चार सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी जोड़ियां
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजी एक काफी अहम विभाग होती है। कई ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर हावी होने में सक्षम रहे हैं। सालों से टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसी तेज गेंदबाजी जोड़ियां रही हैं जिन्होंने लगातार दूसरे छोर से एक-दूसरे की मदद की है। एक नजर टेस्ट क्रिकेट में अब तक की चार सबसे बेस्ट तेज गेंदबाजी जोड़ियों पर।
एंडरसन और ब्रॉड- 883 विकेट
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सालों से विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल दो गेंदबाज रहे हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ही वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बन चुके हैं। दोनों की जोड़ी ने 116 टेस्ट में 26.85 की औसत के साथ 883 विकेट आपस में बांटे हैं। एंडरसन (584) इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और ब्रॉड (485) उनसे पीछे हैं।
वाल्श और एम्ब्रोज- 762 विकेट
एक समय ऐसा था जब टेस्ट क्रिकेट में ज़्यादातर वेस्टइंडीज का जलवा होता था। 1990 के दौर में कर्टनी वाल्श और कर्ट्ली एम्ब्रोज ने तेज गेंदबाजी में अलग मुकाम हासिल किया और हर विपक्षी बल्लेबाज को जमकर परेशान किया। इस कैरेबियन जोड़ी ने 22.67 की औसत के साथ आपस में 762 विकेट बांटे हैं। वॉल्श (519) और एम्ब्रोज (405) वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अकरम और वकार- 559 विकेट
वसीम अकरम और वकार यूनिस को तेज गेंदबाजी के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। जहां अकरम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं तो वहीं वकार को खतरनाक यॉर्कर फेंकने के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान की मशहूर तेज गेंदबाजी जोड़ी ने 61 टेस्ट में 22.12 की औसत के साथ 559 विकेट झटके थे। अकरम (414) और वकार (373) पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
पोलाक और कैलिस- 547 विकेट
शॉन पोलाक 13 सालों तक दक्षिण अफ्रीकी टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे थे। इसके अलावा जैक्स कैलिस ने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मैच विनर का टैग हासिल कर लिया था। इस जोड़ी ने 93 टेस्ट में 25.99 की औसत के साथ 547 विकेट हासिल किए हैं। भले ही डेल स्टेन, मखाया एंटिनी और एलन डोनाल्ड ज़्यादा मशहूर थे, लेकिन कैलिस और पोलाक ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।