
IPL 2025: जोरदार मुकाबले में SRH ने RR को हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने 286/6 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RR के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और 242 रन ही बना पाए।
मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
शतक
शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने मनाया जोशीला जश्न
किशन ने अपने IPL करियर का पहला शतक सिर्फ 45 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद उन्होंने दौड़ते हुए अपना बल्ला लहराया और जोरदार जश्न मनाया।
वह 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले उनकी स्ट्राइक रेट 225.53 की रही। किशन SRH के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे और शतक जड़ दिया।
इससे पहले वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/8n92H58XbK
छक्का
ट्रेविस हेड ने मारा जोफ्रा आर्चर को 105 मिटर लंबा छक्का
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मैच की पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और जोरदार शुरुआत दिलाई।
उन्होंने मैच के 5वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की दूसरी गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का मारा। इस ओवर में आर्चर ने कुल 23 रन खर्च किए। पूरे मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की 76 रन दिए।
हेड 31 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 225.53 की रही।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Hurricane Head graces #TATAIPL 2025 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Travis Head smashing it to all parts of the park in Hyderabad 💪👊
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/cxr6iNdR3S
जानकारी
ध्रुव जुरेल ने जड़े 6 शानदार छक्के
RR के लिए ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 35 गेंदों का सामना किया और 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 लंबे-लंबे छक्के लगाए। उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही। इसके बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ट्विटर पोस्ट
जुरेल के छक्कों का वीडियो
𝐈𝐧 𝐟𝐮𝐥𝐥 𝐬𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐨𝐝𝐞 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Dhruv Jurel is setting the mood for this chase with these sixes 🚀
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/KNOCfTnjjv