US ओपन 2022: कार्लोस अल्कराज और कैस्पर रूड के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानिए आंकड़े
US ओपन 2022 के पुरुष एकल फाइनल में कार्लोस अल्कराज का सामना कैस्पर रूड से होगा। अल्कराज ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांसिस टियाफो को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-1, 6-7, 6-3 से हराया। दूसरी तरफ रुड ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में करेन खाचानोव को 7-6(5), 6-2, 5-7, 6-2 से मात दी। इस बीच फाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
19 साल की उम्र में ही फाइनल में पहुंचने में सफल रहे अल्कराज
ATP के अनुसार अल्कराज अब पीट सम्प्रास के बाद US ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अल्कराज ने अब संयुक्त रूप से 13 घंटे और 28 मिनट तक चले लगातार तीन मुकाबले ऐसे जीत, जो पांच सेट तक चले हैं। 19 वर्षीय अल्कराज ने सिनर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच को पांच घंटे 15 मिनट तक खेला, जो US ओपन के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे लम्बा मैच है।
पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे अल्कराज
अल्कराज ने ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपना पहला फाइनल बर्थ सील किया। अब उनके पास ग्रैंड स्लैम में 23-7 का जीत-हार रिकॉर्ड है, जिसमें US ओपन में 10 जीत और एक हार शामिल है। उन्होंने पिछले साल US ओपन में पदार्पण किया था और क्वार्टर में जगह बनाई थी। इससे पहले इसी साल फ्रैंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अल्कराज ने इस साल ग्रैंड स्लैम में 15 मैच जीत लिए हैं जबकि तीन में हारे हैं।
दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे रूड
कैस्पर रूड ने करेन खाचानोव पर जीत दर्ज करके दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई। विशेष रूप से उन्होंने पहला सेट जीतने के लिए 55 शॉट की बड़ी रैली जीती। रूड ने मुकाबले में 10 एसेस लगाए जबकि खाचानोव ने 16 एसेस लगाए। हालांकि, उन्होंने एक डबल फाल्ट किया। रुड ने अपनी पहली सर्व पर खासी सफलता हासिल की। उन्होंने 13 में से छह ब्रेक प्वाइंट बदले।
ऐसे है रूड के आंकड़े
रूड का अब खाचानोव के खिलाफ 2-0 के जीत-हार का रिकॉर्ड हो गया है। इस जीत से पहले उन्होंने रोम में 2020 ATP मास्टर्स 1000 में खाचानोव को हराया था। रुड के लिए यह साल अच्छा बीता है। उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन राफेल नडाल से हार गए थे। उन्होंने ग्रैंड स्लैम में अपने 27 मैच जीते हैं जबकि 15 हारे हैं। US ओपन में जीत-हार का रिकॉर्ड 9-4 का है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अल्कराज ने हेड-टू-हेड मुकाबलों में रूड के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। उन्होंने पिछले साल स्पेन के मार्बेला में रूड को हराया था फिर इस साल के मियामी ओपन में जीत हासिल की थी।