Page Loader
जोमैटो पर रेस्टोरेंट रेटिंग की जगह मिलेगा 'मैच स्कोर', CEO दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी
जोमैटो पर रेस्टोरेंट खोजने का आएगा यह नया तरीका

जोमैटो पर रेस्टोरेंट रेटिंग की जगह मिलेगा 'मैच स्कोर', CEO दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी

Feb 24, 2025
06:48 pm

क्या है खबर?

जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने रेस्टोरेंट चुनने के तरीके में बड़ा बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी पारंपरिक रेटिंग के बजाय 'मैच स्कोर' नाम का नया सिस्टम आजमा रही है। यह सिस्टम हर व्यक्ति की खाने की पसंद के हिसाब से रेस्टोरेंट सुझाएगा। गोयल ने लिखा, 'हम सभी के खाने के स्वाद अलग होते हैं, तो एक ही रेस्टोरेंट की रेटिंग पर निर्भर क्यों रहें?'

प्रतिक्रिया 

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया 

इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे पसंद किया और कहा कि यह उनकी पसंद के अनुसार सही रेस्टोरेंट ढूंढने में मदद करेगा। एक यूजर ने लिखा, 'अक्सर हाई रेटिंग वाले रेस्टोरेंट मेरी पसंद के नहीं होते। यह तरीका मुझे मेरे टेस्ट के अनुसार सही जगह खोजने में मदद करेगा।' हालांकि, कुछ लोगों को चिंता है कि यह सिस्टम एल्गोरिदम और विज्ञापनदाताओं के प्रभाव में आ सकता है।

सुझाव

दोनों विकल्प रखने का सुझाव

कई लोगों ने सुझाव दिया कि जोमैटो को पारंपरिक रेटिंग और नए मैच स्कोर दोनों को रखना चाहिए, ताकि यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव कर सकें। एक यूजर ने इसे नेटफ्लिक्स जैसी सिफारिश सिस्टम से जोड़ा, जहां हर व्यक्ति की पसंद के अनुसार फिल्में और शो दिखाए जाते हैं। कुछ लोगों को डर है कि सिर्फ मैच स्कोर रखने से नए और अनजाने रेस्टोरेंट को खोजने के मौके कम हो सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट