Page Loader
जोमैटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए पेश की कुर्ता यूनिफॉर्म, हो रही कंपनी की सराहना 
जोमैटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए पेश किया कुर्ता यूनिफॉर्म

जोमैटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए पेश की कुर्ता यूनिफॉर्म, हो रही कंपनी की सराहना 

Mar 09, 2024
03:24 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से कुर्ता पहनने का विकल्प दिया है। कंपनी की महिला डिलीवरी पार्टनर्स अब अपनी यूनिफॉर्म के रूप में जोमैटो टी-शर्ट के बजाय कुर्ता भी पहन सकेंगी। इससे पहले कई महिला कर्मचारियों ने यह बात कही थी कि टी-शर्ट पहनने से उन्हें असुविधा होती है, जिसके बाद अब कंपनी ने यूनिफॉर्म में कुर्ता को शामिल यह निर्णय लिया है।

पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कंपनी ने दी जानकारी 

जोमैटो ने लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके एक वीडियो साझा किया और लिखा, 'आज से जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर कुर्ता पहनना चुन सकती है।' वीडियो में कई जोमैटो डिलीवरी पार्टनर महिलाओं को कंपनी के तरफ से पेश किए गए नए कुर्तों को आजमाते हुए और एक जश्न मनाने वाले फोटोशूट में भाग लेते हुए दिखाया गया है। कंपनी के इस फैसले का सोशल मीडिया पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

डिजाइन

कैसा है यूनिफॉर्म का डिजाइन? 

जोमैटो के महिला पार्टनर्स के लिए पेश किया गया नया यूनिफॉर्म डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक है। पार्टनर को काम करने के दौरान किसी की तरह का दिक्कत ना हो इसके लिए बिल्कुल नए लाल रंग के इस कुर्ते में दोनों तरफ जेब दिए गए हैं और इस पर एक अच्छी कढ़ाई भी की गई है। नया यूनिफॉर्म उन महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काफी उपयोगी है, जो टी-शर्ट पहने में असहज महसूस करती हैं।