LOADING...
जेप्टो ऐप में ही UPI से भुगतान कर सकेंगे यूजर्स, आया नया फीचर 
जेप्टो ऐप में ही UPI से भुगतान कर सकेंगे यूजर्स

जेप्टो ऐप में ही UPI से भुगतान कर सकेंगे यूजर्स, आया नया फीचर 

Jan 06, 2026
02:04 pm

क्या है खबर?

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने अपने ऐप में इन-ऐप UPI पेमेंट सुविधा शुरू की है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक के अनुसार, अब यूजर जेप्टो ऐप के अंदर ही UPI से भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें गूगल पे या फोनपे जैसे दूसरे ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस कदम का मकसद चेकआउट प्रक्रिया को आसान बनाना और बाहरी पेमेंट ऐप्स पर निर्भरता कम करना बताया जा रहा है।

भुगतान 

बिना रीडायरेक्ट के पूरा होगा भुगतान 

नई सुविधा के तहत जेप्टो यूजर सीधे ऐप में UPI ट्रांजैक्शन पूरा कर पाएंगे। इससे ऑर्डर करते समय बार-बार ऐप बदलने की परेशानी खत्म होगी। हालांकि, जेप्टो ने अब तक इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया है कि इन-ऐप UPI का पूरा ढांचा कैसा होगा। यह बदलाव यूजर अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

अन्य 

स्विगी और जोमैटो पहले ही कर चुके हैं शुरुआत 

इन-ऐप पेमेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए अब एक अहम रणनीतिक हिस्सा बनता जा रहा है। जेप्टो का यह कदम स्विगी और जोमैटो की तरह है, जिन्होंने पहले ही इन-ऐप UPI सिस्टम शुरू कर दिया है। स्विगी ने NPCI के UPI प्लग-इन फ्रेमवर्क के जरिए पेमेंट सुविधा दी है। वहीं, जोमैटो ने एक बैंक के साथ मिलकर ऐप-आधारित UPI सर्विस लॉन्च की है। इन तीनों कंपनियों का फोकस तेज, आसान और भरोसेमंद पेमेंट अनुभव देने पर है।

Advertisement