टास्क स्कैम का शिकार हुआ 30 वर्षीय युवक, गंवाए 13.9 लाख रुपये
हरियाणा के पंचकुला से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 30 वर्षीय युवक से 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। जालसाजों ने युवक को मैसेजिंग ऐप से संपर्क करके घर बैठे टास्क पूरा कर पैसा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जालसाजों ने युवक को ऐसे बनाया निशाना
पीड़ित को जालसाजों ने व्हाट्सऐप पर मैसेज करके टास्क पूरा करके घर बैठे पैसा कमाने का झांसा दिया। पीड़ित काम करने को तैयार हो गया और शुरू में उसे काम के बदले अच्छा पैसा भी मिला। इसके बाद जालसाजों ने पीड़ित से कुछ पैसे का निवेश कर अच्छी कमाई करने का लालच दिया। पीड़ित ने कुल 13.9 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन उसे उसके पैसे वापस नहीं मिले, जिसके बाद वह पुलिस के पास गया।
इस तरह की ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा कमाने वाले ऑफर में निवेश करने से बचें। किसी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। अनजान व्यक्ति के साथ अपनी कोई भी जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल अपने बैंक को सूचित करें।