
ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रहा था युवक, जालसाजों ने ठग लिए 96,000 रुपये
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरु से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक 43 वर्षीय युवक से 96,000 रुपये की ठगी की है।
जालसाज ने युवक से उस वक्त ठगी की जब वह नए साल के मौके पर ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रहा था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है।
पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए इस मामले की जांच कर रही है।
ठगी
इस तरह जालसाजों ने युवक से की ठगी
पीड़ित ने रविवार (31 दिसंबर) को सूर्या वाइन्स नामक एक शराब की दुकान पर कॉल करके ऑर्डर देने का कोशिश किया।
कॉल पर पंकज शर्मा नामक युवक ने ऑर्डर लिया और कुछ देर बाद कॉल करने पर भुगतान राशि बताया।
डिलीवरी के लिए पीड़ित ने नकद भुगतान करने की बात कही, तो जालसाज ने ऑनलाइन भुगतान करने को कहा।
पीड़ित ने एक PIN दर्ज कर UPI ID पर भुगतान किया और उसके अकाउंट से कुल 96,000 रुपये कट गए।
सुरक्षा
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान माध्यम से कोई सामान ऑर्डर ना करें।
किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके या किसी UPI ID पर भुगतान ना करें। भुगतान करने से पहले हमेशा दर्ज की गई राशि को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अपनी वित्तीय जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
ठगी की आशंका का होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।