व्हाट्सऐप में बार-बार टाइप नहीं करना पड़ेगा एक ही मैसेज, जानिए आसान तरीका
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर कई बार एक ही मैसेज बार-बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। इसमें आपका नाम, पता ईमेल ID या कोई और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। इसे आप जरूरत पड़ने पर बार-बार दूसरों को भेजते हैं और इसे आपको हर बार टाइप करना पड़ता है। इसमें आपका टाइम खराब होता है। हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसके बाद आपको रीटाइप करने की मेहनत से छुटकारा मिल जाएगा।
इस तरीके से करें मैसेज को सेव
मैसेज बार-बार टाइप करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप में किसी की चैट ओपन करने के बाद यहां वो मैसेज लिखना है, जिसे आप सेव करना चाहते हैं। अब मैसेज टाइप का सलेक्ट कर कॉपी कर लें। मैसेज के कॉर्नर में एक बॉक्स शो होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद क्लिपबोर्ड ऑप्शन में आपका लिखा मैसेज दिखेगा। इस पर लॉन्ग प्रेस करने पर 3 विकल्प खुलेंगे, जिनमें से पिन ऑप्शन सलेक्ट कर लें।
इस तरह करें मैसेज सेंड
यह प्रक्रिया करने के बाद जब भी आप किसी को वो मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसके केवल 2 वर्ड लिखने होंगे। सजेशन में पूरा मैसेज नजर आ जाएगा, जिसे सलेक्ट कर भेज सकते हैं। अगर, इस तरह से मैसेज नजर नहीं आ रहा है तो मैसेज बॉक्स में क्लिप बोर्ड पर जाना है। यहां पर आपको सेव किया गया वह मैसेज नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक कर आप इसे आसानी से बिना टाइप करे सेंड कर सकते हैं।