Page Loader
ट्विटर के पूर्व अधिकारी योएल रोथ ने धमकियों के कारण छोड़ा घर
योएल रोथ ने छोड़ा अपना घर

ट्विटर के पूर्व अधिकारी योएल रोथ ने धमकियों के कारण छोड़ा घर

Dec 13, 2022
06:48 pm

क्या है खबर?

ट्विटर के ट्रस्ट और सुरक्षा के पूर्व प्रमुख योएल रोथ अपने घर से भाग गए हैं। रोथ के घर छोड़ने के पीछे का कारण एलन मस्क का वह अभियान माना जा रहा है, जिसमें रोथ की आलोचना की जा रही है। बता दें, रोथ ने नवंबर में ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था। हाल के दिनों में उन्हें तथाकथित 'ट्विटर फाइल्स' की रिलीज के बाद हमलों और हिंसा की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

मामला

रोथ पर लगे आरोपों का समर्थन करते नजर आए मस्क

पिछले हफ्ते मस्क ऐसे ट्वीट का समर्थन करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें रोथ पर पीडोफिलिया के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया गया था। CNN के अनुसार, मामले से परिचित व्यक्ति ने बताया कि रोथ के खिलाफ पीडोफिलिया साजिश में मस्क के शामिल होने के बाद उनके खिलाफ आलोचना और बढ़ी है। बता दें, मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण के बाद ट्विटर के काम करने के तरीकों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं, जिनको 'ट्विटर फाइल्स' नाम दिया गया है।