अब ग्लोबल स्तर पर लॉन्चिंग को तैयार वीवो Y31s, जानिये फीचर्स और कीमत
वीवो ने पिछले महीने की शुरुआत में ही चीन में अपना नया स्मार्टफोन Y31s लॉन्च कर दिया था और अब कंपनी इसे ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। ताजा खबरों के मुताबिक इसे जल्द ही ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि यह स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। आइये इसके फीचर्स जानें।
5G कनेक्टिविटी को करता है सपोर्ट
वीवो का यह Y31s स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसे कई रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इतना ही नहीं Y31s 5G में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2408 पिक्सल वाली 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
Y31s 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ED फ्लैश भी लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए वीवो Y31s 5G में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी
स्नैपड्रैगन 480 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस Y31s 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 18W से फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है।
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
वीवो के इस नए 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ और वाई-फाई आदि दिया है। इसके अलावा इसमें USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ-साथ GPS आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है कीमत?
ग्लोबल स्तर पर वीवो Y31s 5G किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी कगी ओर से अभी नहीं दी गई है। हालांकि, चीन में कंपनी ने इसे 19,000 के आस-पास लॉन्च किया है।