शाओमी सेल: स्मार्टफोन से लेकर बड्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, कितना होगा फायदा?
त्योहारी सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन निमार्ता कपनियाें ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स की पेशकश करना शुरू कर दिया है। चीनी कंपनी शाओमी ने आज (21 सितंबर) से 'शाओमी दिवाली विद मी' सेल की शुरुआत की है। इसके तहत आप फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। आप शाओमी का स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके बचत करने का अच्छा मौका हो सकता है।
स्मार्टफोन पर मिलेगी 6,000 रुपये तक की छूट
दिवाली सेल में शाओमी 14 सीवी को आप 2,000 रुपये की छूट के साथ 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसी प्रकार रेड्मी नोट 13 प्रो 5G पर कंपनी 5,000 रुपये की बंपर छूट दे रही है। इसे 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है। इसके 12GB+256GB और 8GB+256GB वेरिएंट पर 6,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा रेड्मी 13 5G को 13,999 की जगह 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
टैबलेट भी हो गया सस्ता
इस सेल में आप टैबलेट, बड्स और स्मार्ट टीवी पर भी छूट पा सकते हैं। रेडमी पैड प्रो को 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ रेडमी बड्स 5C के लिए 1,999 रुपये की तुलना में 1,599 रुपये चुकाने होंगे, जबकि रेडमी वॉच 5 एक्टिव 2,999 रुपये की जगह 2,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा शाओमी एक्स प्रो QLED स्मार्ट टीवी पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी।