शाओमी पैड 6 मैक्स 10,000mAh बैटरी समेत इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी शाओमी 14 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है।
इवेंट में कंपनी मिक्स फोल्ड 3, रेडमी K60 अल्ट्रा और पैड 6 मैक्स के साथ-साथ कुछ अन्य डिवाइस लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले शाओमी ने टैबलेट के लिए कुछ प्रोमो तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि आगामी टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी होगी।
फीचर्स
शाओमी पैड 6 मैक्स के फीचर्स
शाओमी पैड 6 मैक्स में 14 इंच की डिस्प्ले होगी, जो पैड 6 प्रो के 11 इंच डिस्प्ले की तुलना में काफी बड़ी है।
लीक के अनुसार, यह डिस्प्ले FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है।
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए शाओमी का आगामी टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
फीचर्स
शाओमी पैड 6 मैक्स के अन्य फीचर्स और संभावित कीमत
शाओमी पैड 6 मैक्स में मिलने वाली 10,000mAh की बैटरी कथित तौर पर 67W फास्ट चार्जिंग और 33W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
यूजर्स को बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी इस टैबलेट में 8 स्पीकर सिस्टम दे सकती है।
फिलहाल कंपनी की ओर से शाओमी पैड 6 मैक्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की माने तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 33,000 रुपये हो सकती है।