Page Loader
शाओमी पैड 6 मैक्स ToF सेंसर से होगा लैस, जानिए अन्य फीचर्स
शाओमी पैड 6 मैक्स में 10,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी पैड 6 मैक्स ToF सेंसर से होगा लैस, जानिए अन्य फीचर्स

Aug 13, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी शाओमी कल (14 अगस्त) शाओमी पैड 6 मैक्स को लॉन्च करेगी। आपकी गोपनीयता की सुरक्षा में मदद के लिए आगामी टैबलेट में 2 नई हार्डवेयर (फ्रंट ToF सेंसर और परमिशन इंडिकेटर लाइट) सुविधाएं हैं। जब कोई ऐप कैमरे जैसी संवेदनशील परमिशन तक पहुंचने का प्रयास करेगा तो परमिशन इंडिकेटर लाइट लाल रंग में चमकेगी। वहीं जब आप डिवाइस से दूर होंगे, तब ToF सेंसर स्क्रीन को बंद कर देगी।

फीचर्स

शाओमी पैड 6 मैक्स के फीचर्स 

शाओमी पैड 6 मैक्स में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 14 इंच की OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकती है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि आगामी टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी होगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग और 33W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। यूजर्स को बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव देने के लिए कंपनी इस टैबलेट में आठ स्पीकर सिस्टम दे सकती है।

कीमत

शाओमी पैड 6 मैक्स के फीचर्स और कीमत

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए शाओमी पैड 6 मैक्स क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। आगामी टैबलेट की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की माने तो भारत में शाओमी पैड 6 मैक्स की शुरुआती कीमत 33,000 रुपये हो सकती है।