शाओमी Mi मिक्स 4 में होगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, पूरी तरह 'अदृश्य' होगा कैमरा सेंसर
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी पिछले कई साल से अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और अब इसका Mi मिक्स 4 फोन चर्चा में है। सामने आया है कि शाओमी नए Mi मिक्स 4 में 'ना दिखने वाला' सेल्फी कैमरा दे सकती है। नए लीक्स से कन्फर्म हुआ है कि शाओमी की अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी तैयार है और उसे इस डिवाइस का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
सामने आईं डिवाइस की इमेजेस
पॉप्युलर टिप्सटर आइस यूनिवर्स की ओर से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें पता चल रहा है कि शाओमी Mi मिक्स 4 कैसा दिखेगा। यहीं से पता चला है कि नए शाओमी डिवाइस में मिलने वाला सेल्फी कैमरा इस्तेमाल ना होने के दौरान दिखाई नहीं देगा और स्क्रीन के अंदर छुपा होगा। डिवाइस में यूजर्स को फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा और किसी तरह के पॉप-अप कैमरा मैकेनिज्म की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डिस्प्ले क्वॉलिटी में करने होंगे बदलाव
Mi मिक्स 4 में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा देने के लिए शाओमी को फोन के डिस्प्ले में कुछ बदलाव करने होंगे। सामने आया है कि नए हाई-एंड फोन में शाओमी क्वॉड HD+ के बजाय फुल HD+ स्क्रीन रेजॉल्यूशन दे सकती है। इस तरह कॉस्ट कटिंग करते हुए कंपनी नई टेक्नोलॉजी के बावजूद फोन की कीमत कम रखना चाहेगी। शाओमी Mi मिक्स 4 में यूजर्स को ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है।
ट्विटर पर लीक हुईं तस्वीरें
पिछले साल शेयर किया था वीडियो
शाओमी की ओर से पिछले साथ एक वीडियो में अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट-लेवल शोकेस किया गया था। कंपनी ने कॉन्सेप्ट पेश किया था और बताया था कि नई टेक्नोलॉजी लगभग तैयार है। वीडियो में दिखा था कि फोन का सेल्फी कैमरा छुपा हुआ था वहीं डिस्प्ले के अंदर से भी अच्छी इमेज क्वालिटी फाइनल प्रोसेसिंग के बाद मिली थी। शाओमी की कोशिश होगी कि अंडर-डिस्प्ले कैमरा देने के लिए उसे डिस्प्ले क्वॉलिटी के साथ समझौता ना करना पड़े।
एक के बजाय दो डिस्प्ले पैनल
नए डिवाइस में शाओमी कैमरा से जुड़े इनोवेशन के अलावा एक के बजाय दो डिस्प्ले दे सकती है। HoiIndi नाम के ट्विटर यूजर ने भी Mi मिक्स 4 की लीक्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों से सामने आया है कि फोन के रियर पैनल पर बड़े कैमरा हम्प में सेकेंडरी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हालांकि, कंपनी इस डिवाइस के डिस्प्ले को हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट नहीं देगी।
120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
शाओमी Mi मिक्स 4 के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लीक्स पर यकीन करें तो डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्में मिलेगी। कंपनी इस डिवाइस में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है। इसकी कीमत शाओमी के मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस जितनी हो सकती है। Mi मिक्स 4 को कंपनी अगस्त में MIUI 13 के साथ ला सकती है।