शाओमी 13T और 13T प्रो 50MP टेलीफोटो कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
शाओमी ने वैश्विक बाजार में अपने शाओमी 13T और 13T प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी 13T के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 57,400 रुपये) है। इसे मीडो ग्रीन, ब्लैक, अल्पाइन ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है। 13T प्रो को 2 रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है और इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (लगभग 70,700 रुपये) निर्धारित की गई है।
शाओमी 13T के फीचर्स
शाओमी 13T में 2,600 निट्स ब्राइटनेस और 2,712×1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया मीडियाटेक डायमेनसिटी 8200 चिपसेट है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 50MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
शाओमी 13T प्रो के फीचर्स
शाओमी 13T प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,712×1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले है। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 9200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप शाओमी 13T के समान है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर बूट करते हैं।