शाओमी 13 प्रो भारत में 26 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
शाओमी ने घोषणा की है कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में 26 फरवरी को भारत में शाओमी 13 प्रो को लॉन्च करेगी। कंपनी ने शाओमी 13 प्रो को दिसंबर, 2022 में चीन में लॉन्च किया था। भारत में लॉन्च इवेंट 26 फरवरी को कंपनी रात 09:30 बजे आयोजित करेगी। इस इवेंट को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
शाओमी 13 प्रो के फीचर्स
भारत में लॉन्च होने वाले शाओमी 13 प्रो में चीन में लॉन्च हुए मॉडल के समान फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.73 इंच का 2K डिस्प्ले है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।