
एक्स इस साल क्रिएटर्स को करेगी और अधिक भुगतान, एलन मस्क ने दी जानकारी
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही कई नियमों में बदलाव किया है।
कंपनी ने पिछले साल क्रिएटर्स के लिए रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया था, जिसके तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके कमाई कर सकते हैं।
मस्क ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि क्रिएटर्स इस साल पोस्ट के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर और भी अधिक कमाई कर सकेंगे।
संख्या
80,000 क्रिएटर्स कर रहे हैं कमाई
डॉगी डिजाइनर नामक एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी की प्लेटफॉर्म के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम से 80,000 से भी अधिक क्रिएटर्स जुड़कर कमाई कर चुके हैं।
रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के तहत एक्स यूजर्स को उनके पोस्ट के कमेंट में दिखाए गए ऐड के बदले भुगतान करती है।
इस प्रोग्राम में केवल वेरीफाइड यूजर्स शामिल हो सकते हैं और कंपनी उन यूजर्स को ही भुगतान करती है, प्लेटफॉर्म पर जिनके 3 महीने में 50 लाख इंप्रेशन हो।
प्लान
एक्स ने पेश किया नया सब्सक्रिप्शन प्लान?
एक्स ने कंपनियों के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है, जिसके तहत कंपनियों और संगठनों को मासिक और वार्षिक तौर पर भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
नए प्लान को कंपनियां 200 डॉलर (लगभग 16,670 रुपये) प्रति माह या 2,000 डॉलर (लगभग 1.68 लाख रुपये) प्रति वर्ष के तौर पर भुगतान करके खरीद सकती हैं।
एक्स कंपनियों के लिए एक फुल-एक्सेस प्लान भी पेश करती है, जिसकी कीमत 82,300 प्रतिमाह है।