एक्स में जोड़ा जा सकता है नया फीचर, यूजर्स बना सकेंगे एडल्ट कंटेंट कम्युनिटी
एक्स (ट्विटर) अपने यूजर्स के लिए इन दिनों एडल्ट कंटेंट कम्युनिटी बनाने या उसमें शामिल होने की अनुमति देने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। ऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म वॉचफुल के विश्लेषक डैनियल बुचुक और नीमा ओवजी जैसे शोधकर्ताओं ने एक्स के आगामी फीचर बारे में जानकारी दिए हैं। बुचुक ने बताया कि आगामी अपडेट में 'एडल्ट कंटेंट' टैग के साथ लेबल किया गया है।
कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है जानकारी
बुचुक ने आगमी फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें 'वयस्क कंटेंट' लेबल दिखाई दे रहा है। एडल्ट कंटेंट की शुरूआत प्लेटफॉर्म के कंटेंट मॉडरेशन और यूजर्स से जुड़ने के दृष्टिकोण में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाती है। कंपनी में आगामी फीचर को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ऐसे कम्युनिटी निजी हो सकते हैं और ऐसे कंटेंट के लिए उम्र का सत्यापन करना होगा।
एक्स यूजर्स को मुफ्त मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
एलन मस्क ने हाल ही में कहा है कि 2,500 वेरीफाइड सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स वाले यूजर्स को अब एक्स प्रीमियम के सभी फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे। मस्क ने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म पर 5,000 से अधिक वेरीफाइड सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स वाले यूजर्स को अब प्रीमियम+ के फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे। बता दें, भारत में एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब यूजर्स के लिए 2,590 रुपये प्रति वर्ष और एक्स प्रीमियम+ की कीमत 13,600 रुपये प्रति वर्ष है।