एक्स यूजर्स नहीं छुपा सकेंगे अपना ब्लू चेकमार्क, कंपनी बदलेगी नियम
एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) अब अपने यूजर्स को ब्लू चेकमार्क छिपाने की अनुमति नहीं देगी। कंपनी ने यूजर्स को सूचित करना शुरू कर दिया है कि एक्स प्रीमियम का अपना चेकमार्क छुपाने वाला फीचर जल्द ही बंद होने वाला है। आने वाले दिनों में एक्स प्रीमियम के लिए भुगतान करने वाले और भुगतान नहीं करने वाले यूजर्स भी प्लेटफॉर्म ब्लू चेकमार्क छिपा नहीं पाएंगे।
कंपनी मुफ्त में दे रही ब्लू चेकमार्क
एक्स अपने उन यूजर्स को मुफ्त में ब्लू चेकमार्क और एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रही है, जिनके फॉलोअर्स प्लेटफॉर्म पर काफी अधिक हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की सेवाएं उन्हें मिलेंगी, जिनके प्लेटफॉर्म पर 2,500 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स है। 5,000 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले यूजर्स को एक्स प्रीमियम+ का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में प्रदान करेगी। ऐसे यूजर्स xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक का मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स को मिला पास-की लॉगिन फीचर
एक्स यूजर्स को साइन-अन करने का एक और तरीका दे रही। अब आप एक्स में लॉगिन के लिए पासवर्ड के साथ-साथ पास-की भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने दुनियाभर के iOS यूजर्स के लिए पास-की लॉगिन रोल आउट कर दिया है। पास-की में यूजर्स फेशियल रिकग्नेशन और बायोमेट्रिक आदि का इस्तेमाल कर लॉग-इन कर सकते हैं। इसमें पासवर्ड बनाने या डालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे FIDO एलायंस ने ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है।