एक्स ने कम्युनिटीज फीचर को किया अपडेट, पोस्ट फिल्टर और सॉर्ट करने का आया विकल्प
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपने कम्युनिटी फीचर को और बेहतर बना रही है।
अब एक्स ऐप के होमपेज पर कम्युनिटीज टैब दिखेगा, जिससे यूजर आसानी से अपनी पसंद की चर्चाओं में शामिल हो सकेंगे।
नया अपडेट आपको पोस्ट को ट्रेंडिंग, नए या पॉपुलर के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, अब आप सिर्फ अपनी पोस्ट और उनके जवाब भी फिल्टर कर सकते हैं।
फीचर
पोस्ट को सॉर्ट करने के नए विकल्प
पहले एक्स पर कम्युनिटीज में पोस्ट को केवल ट्रेंडिंग, हालिया और सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट के अनुसार सॉर्ट किया जा सकता था।
रेडिट के समान अब यूजर पोस्ट को दिन, सप्ताह, महीने, साल या ऑल-टाइम पॉपुलर पोस्ट के आधार पर सॉर्ट कर सकते हैं।
अब आप अपनी खुद की पोस्ट और उनके उत्तर जल्दी से देख सकते हैं, जो पहले संभव नहीं था। यह अपडेट iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड और वेब पर भी आएगा।
कनेक्शन
एक्स कम्युनिटीज और AI का कनेक्शन
एक्स कम्युनिटीज सिर्फ यूजर्स को जोड़ने का जरिया नहीं है, बल्कि एक्स इसे अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।
मस्क की AI कंपनी xAI के मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए इन चर्चाओं का डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्स पहले ही कम्युनिटीज को ज्यादा इंटरेक्टिव बनाने के लिए अपडेट कर रही है, ताकि यूजर्स की पोस्ट उनके फॉलोअर्स और दूसरों को भी दिखे।