ब्राजील में फिर शुरू होंगी एक्स की सेवाएं, 40 दिन बाद हटा प्रतिबंध
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ब्राजील में लंबे प्रतिबंध के बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकती है। देश के अटॉर्नी जनरल के समर्थन के बाद ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक्स को संचालन की अनुमति दी है। इसी साल अगस्त में अदालत के आदेशों का पालन न करने पर एक्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब अदालत ने इसे हटाने का निर्णय लिया, जिससे प्लेटफॉर्म देश में फिर से उपलब्ध होगी।
30 अगस्त को लगा था प्रतिबंध
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 30 अगस्त को एक्स पर प्रतिबंध लगाया था, जहां इसके करीब 4 करोड़ यूजर्स हैं। यह निर्णय मस्क के साथ गलत सूचना और फ्री स्पीच को लेकर चल रहे विवाद के बाद लिया गया था। अब 40 दिनों के बाद ब्राजील में लगे प्रतिबंध हटने के फैसले को लेकर एक्स ने खुशी जताई है। अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एक्स को फिर से चालू करने में कोई आपत्ति नहीं है।
एक्स ने क्या कहा?
एक्स द्वारा अपने ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कंपनी ने कहा, 'इस पूरी प्रक्रिया में लाखों ब्राजीलियाई लोगों को हमारे अपरिहार्य प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करना सर्वोपरि था। हम जहां भी काम करते हैं, वहां कानून की सीमाओं के भीतर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना जारी रखेंगे।' बता दें कि इस प्रतिबंध से एक्स के राजस्व पर भी भारी असर पड़ रहा था।