अमेरिकी चुनाव के बाद एक्स प्रतिद्वंद्वी ब्लूस्काई के 7 लाख यूजर्स बढ़े
अमेरिकी चुनाव के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर एक हफ्ते में 7 लाख से अधिक नए लोग जुड़ गए हैं, क्योंकि वे एक्स पर गलत जानकारी और आपत्तिजनक पोस्ट से बचना चाहते हैं। अब ब्लूस्काई के दुनियाभर में 1.45 करोड़ यूजर्स हो गए हैं, जो सितंबर में 90 लाख थे। सोशल मीडिया विशेषज्ञ एक्सल ब्रंस का कहना है कि ब्लूस्काई में समस्याग्रस्त अकाउंट्स को ब्लॉक करने और हानिकारक गतिविधियों को रोकने का बेहतर सिस्टम है, जिससे यूजर्स बढ़ रहे।
ब्लूस्काई को बेहतर मान रहे यूजर्स
ब्लूस्काई उन लोगों के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बन गया है, जो बिना गलत जानकारी, अभद्र भाषा और बॉट्स के एक्स जैसा अनुभव चाहते हैं। ब्लूस्काई की शुरुआत ट्विटर के एक प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी, लेकिन 2022 में यह स्वतंत्र कंपनी बन गई और अब इसका मालिकाना हक जे ग्रैबर के पास है। मस्क द्वारा ट्विटर को एक्स नाम देने के बाद और डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन से असंतुष्ट लोग ब्लूस्काई की ओर आ रहे हैं।
इस वजह से भी बढ़े यूजर्स
सितंबर में ब्राजील में एक्स के निलंबन के बाद एक सप्ताह में ब्लूस्काई पर 30 लाख नए यूजर्स जुड़े। इसके बाद, जब एक्स ने उन लोगों की पोस्ट दिखाने की अनुमति दी जिन्हें यूजर ने ब्लॉक किया था, 2 दिनों में 12 लाख और लोग जुड़ गए। ब्लूस्काई प्रवक्ता एमिली लियू ने विभिन्न प्रकार के नए यूजर्स का स्वागत किया। इतिहासकार रूथ बेन-घियाट ने ब्लूस्काई पर तेजी से फॉलोअर बढ़ते देखे। ब्लूस्काई ने प्लेटफॉर्म में कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं।