Page Loader
एक्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया पासकी फीचर, ऐसे करें उपयोग
एक्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया पासकी फीचर

एक्स ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया पासकी फीचर, ऐसे करें उपयोग

Aug 15, 2024
11:51 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) लंबे समय से अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पासकी फीचर पर काम कर रही थी और कंपनी ने इसे आज (15 अगस्त) से रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म ने जनवरी में अमेरिका में iOS यूजर्स के लिए यह सुरक्षा फीचर पेश किया और फिर अप्रैल में वैश्विक स्तर iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

उपयोग

पासकी का कैसे करें उपयोग?

पासकी फीचर का उपयोग करने के लिए एक्स के एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले ऐप ओपन करके 'नेवीगेशन बार' से 'योर अकाउंट' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' में जाकर 'सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस' और फिर 'सिक्योरिटी' विकल्प पर टैप करें। अब 'एडिशनल पासवर्ड प्रोटक्शन' पर क्लिक करके 'पासकी' विकल्प को चुनें। यहां पासवर्ड को दर्ज करके 'ऐड पासकी' विकल्प पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया का पालन करें।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने पोस्ट कर दी जानकारी