LOADING...
ऑनलाइन टिकट बुक कर रही महिला से जालसाजों ने की ठगी, उड़ाए 4.4 लाख रुपये
किसी भी अनजान ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऑनलाइन टिकट बुक कर रही महिला से जालसाजों ने की ठगी, उड़ाए 4.4 लाख रुपये

Dec 29, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक 64 वर्षीय महिला से 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। जुहू में रहने वाली गीता शेनॉय नामक महिला से जालसाजों ने ठगी तब की, जब वह ऑनलाइन हवाई टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थीं। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध कर में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस तरह महिला से जालसाजों ने की ठगी

पीड़ित महिला इंटरनेट से एक टिकट बुकिंग कंपनी का नंबर निकालकर दुबई के लिए हवाई टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थी। जालसाजों ने स्काईस्कैनर के फोन नंबर को अपने नंबर से बदल दिया था। महिला ने जब कॉल किया तो यह कॉल जालसाजों के पास पहुंचा। कॉल पर टिकट बुक कराने का भरोसा दिलाते हुए जालसाजों ने महिला के फोन में एनीडेस्क एप्लीकेशन इंस्टॉल कराया और उनके बैंक अकाउंट से 4.4 लाख रुपये निकल लिए।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

इस तरह की साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी टिकट बुक करने के लिए बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें। किसी कंपनी का फोन नंबर या ईमेल उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही पता करें। कभी किसी भी अनजान ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में और अपने बैंक में शिकायत करें।