Page Loader
नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने महिला से की 1.68 लाख की ठगी, ऐसे रहें सतर्क
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने महिला से की 1.68 लाख की ठगी, ऐसे रहें सतर्क

Sep 25, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के मैसूर से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 1.68 लाख रुपये की ठगी की है। महिला ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नौकरी का विज्ञापन देखा। पोस्ट में मौजूद लिंक पर क्लिक करने पर उसे एक फोन नंबर मिला। महिला ने जब नौकरी के लिए उस फोन नंबर पर कॉल किया, तब कॉल पर उसे एक युवक ने उसे पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया।

ठगी

ऐसी हुई ठगी

जालसाज ने कॉल पर महिला को बताया कि उसे कुछ लिंक भेजे जाएंगे, जिस पर क्लिक करके उसे कुछ टास्क पूरे करने होंगे और इससे वह घर से ही काम करके पैसा कमा सकती है। महिला को बताया गया कि नौकरी शुरू करने से पहले उसे कुछ रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद वह अधिक मुनाफा कमा सकेगी। मुनाफा कमाने के चक्कर में महिला ने 1.68 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन उसे वह पैसा वापस नहीं मिला।

सावधानी

कैसे रहें सावधान?

ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। ऐसी किसी भी योजना में निवेश करने से बचें, जिसके बारे में आपको ठीक तरह से पता ना हो। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।