AI वॉइस स्कैम का शिकार हुई महिला, जालसाजों ने ठग लिए 6.7 लाख रुपये
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध के लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर जालसाजों ने हाल ही में एक जानी-मानी IT कंपनी में काम करने वाली महिला से 6.7 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। जालसाजों ने ठगी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आवाज बदलकर महिला से संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है।
इस तरह जालसाजों ने महिला से की ठगी
जालसाजों ने AI की मदद से आवाज बदलकर महिला के पास कॉल किया और खुद को उसका भाई बताते हुए दावा किया कि उनकी मां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। कॉल पर उसने कहा कि मां की इलाज के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की जरूरत है। पीड़िता ने घबराकर 6.7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि वह साइबर ठगी की शिकार हो गई है।
ऐसी ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
कभी किसी अनजान नंबर से खुद को आपका परिचित बताने वाले व्यक्ति से बात करते समय ध्यानपूर्वक बात करें। अगर वह किसी आपात स्थिति का हवाला देकर आपसे वित्तीय मदद मांगता है, तो घबराकर पैसा ट्रांसफर करने से पहले उसे जानने वाले किसी अन्य व्यक्ति से भी बात करें। किसी भी अनजान नंबर पर बिना पड़ताल किए पैसे ना भेजें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।