
कूरियर स्कैम की शिकार हुई महिला, जालसाजों ने ठग लिए 4.1 लाख रुपये
क्या है खबर?
हरियाणा के पंचकूला से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 39 वर्षीय महिला से 4.1 लाख रुपये की ठगी की है।
जालसाजों ने ठगी करने के लिए पीड़िता से मुंबई नारकोटिक्स सेल पुलिसकर्मी बनकर संपर्क किया था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने पंचकूला की साइबर अपराध सेल में शिकायत की है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी
महिला ऐसे हुई ठगी की शिकार
पीड़िता को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को किसी कूरियर कंपनी का अधिकारी बताया।
जालसाज ने महिला से कहा कि ताइवान में डिलीवरी के लिए उसके तरफ से भेजे गए पार्सल में ड्रग था।
जालसाज ने पीड़िता को डरा कर मुंबई में नारकोटिक्स सेल के नकली अधिकारी से बात कराई।
इसके बाद जालसाज ने महिला को वीडियो कॉल किया और उससे इस केस से बचने के लिए 4.1 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा।
बचाव
ऐसी ठगी से किस तरह बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें।
कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।