Page Loader
विप्रो अपने 2.5 लाख कर्मचारियों को देगी AI की ट्रेनिंग, खर्च करेगी 8,231 करोड़ रुपये
विप्रो अपने पूरे 2.5 लाख कर्मचारियों को AI की ट्रेनिंग के लिए खर्च करेगी 8,231 करोड़ रुपये (तस्वीर: विकीपीडिया)

विप्रो अपने 2.5 लाख कर्मचारियों को देगी AI की ट्रेनिंग, खर्च करेगी 8,231 करोड़ रुपये

लेखन रजनीश
Jul 12, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो अपने पूरे 2.5 लाख कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ट्रेनिंग दिलाने और अपने प्रोडक्ट में AI को इंटीग्रेट करने के लिए लगभग 8,231 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अगले 3 साल तक चलने वाली इस योजना के तहत कंपनी सभी इंटरनल ऑपरेशन और ग्राहकों को दी जाने वाली सर्विस को AI से लैस करने के लिए क्लाउड सर्विस, डाटा एनालिटिक्स, कंसंल्टिंग और इंजीनियरिंग टीम को एक साथ लाएगी।

बयान

कर्मचारियों को सिखाए जाएंगे AI के बुनियादी सिद्धांत

एक बयान में कंपनी ने कहा कि वह अगल 12 महीनों के दौरान सभी 2.5 लाख कर्मचारियों को AI के बुनियादी सिद्धांतों और जिम्मेदारी से AI के इस्तेमाल की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा खासतौर पर AI-आधारित भूमिकाओं पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए चल रही कस्टमाइज ट्रेनिंग को जारी रखेगी। बता दें, AI में खरबों रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने की क्षमता है। इस क्षेत्र में ChatGPT, गिटहब, कोपायलट, स्टेबल डिफ्यूजन जैसी अन्य जनरेटिव AI फर्म की मजबूत उपस्थिति है।

प्रोग्राम

विप्रो तैयार करेगी AI पर आधारित पाठ्यक्रम

नए जनरेटिव AI ऐप्लिकेशन रोजाना के कार्यों को करने के अलावा डाटा के क्लासिफिकेशन, कंटेंट लिखने, म्यूजिक कंपोज करने और डिजिटल तस्वीर बनाने की भी क्षमता रखते हैं। विप्रो एक पाठ्यक्रम विकसित करेगी, जो विभिन्न भूमिकाओं के लिए AI का खाका तैयार करेगा। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले कर्मचारियों की साख बढ़ेगी। कर्मचारियों के टैलेंट को बढ़ाने के लिए विप्रो अपने टैलेंट क्राउड प्लेटफॉर्म टॉपकोडर पर हैकॉथन और चैलेंज प्रोग्राम भी चलाएगी।

निवेश

AI में निवेश से नई क्षमताएं प्राप्त करेगी विप्रो

कहा गया है कि लगभग 8,231 करोड़ रुपये का निवेश विप्रो की AI, डाटा और एनालिटिक्स क्षमताओं और फाउंडेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म के साथ ही फुलस्ट्राइड क्लाउड को बढ़ाएगा। इस निवेश के जरिए विप्रो AI के जरिए ग्राहकों के लिए नई कंसंल्टिंग क्षमता प्राप्त करेगी और इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा। विप्रो वेंचर्स के जरिए कंपनी अत्याधुनिक स्टार्टअप में निवेश में भी तेजी लाएगी। इसके अलावा कंपनी एक जेन AI सीड एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च करेगी।

विप्रो

विप्रो लॉन्च करेगी ai360 इकोसिस्टम

विप्रो ने कहा कि वह विप्रो ai360 लॉन्च कर रही है, जो एक व्यापक AI-फर्स्ट इनोवेशन इकोसिस्टम है। यह कंपनी के दशक भर के निवेश पर आधारित है। इसका उद्देश्य इंटरनल और ग्राहकों को पेश किए जाने वाले हर प्लेटफॉर्म और टूल में AI को इंटीग्रेट करना है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इसका इनोवेशन हब लैब45 विप्रो ai360 इकोसिस्टम का एक मुख्य हिस्सा होगा। ये ग्राहकों को AI अपनाने में तेजी लाने के लिए जरूरी टैलेंट, ट्रेनिंग प्रदान करेगा।