इस साल कब-कब दिखेगा फुल मून? जानें सब कुछ
साल 2023 का पहला फुल मून आज भारत में देखने को मिला। फुल मून धार्मिक और सांस्कृतिक कारणों के साथ-साथ वैज्ञानिक कारणों से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। फुल मून को ट्रैक करने वाले लोगों के लिए यह साल काफी उत्साह भरा रहने वाला है। इस साल हम सब कुल 13 बार अलग-अलग रंगों में फुल मून देख सकेंगे। बता दें, जनवरी में दिखने वाले फुल मून को अक्सर 'फुल वुल्फ मून' के रूप में जाना जाता है।
इस साल कब-कब दिखेगा फुल मून?
इस साल 6 जनवरी के बाद अब 6 फरवरी, 7 मार्च, 6 अप्रैल, 5 मई, 3 जून, 3 जुलाई, 1 अगस्त, 30 अगस्त, 29 सितंबर, 28 अक्टूबर, 27 नवंबर और 26 दिसंबर को फूल मून देखने को मिलेगा। इन महीनों में क्रमशः वुल्फ, स्नो, वार्म, पिंक, फ्लॉवर, स्ट्रॉबेरी, बक, स्टर्जन, ब्लू, हार्वेस्ट, हंटर, बेवर और कोल्ड फूल मून देखने को मिलेगा। खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोग इन तारीखों को अपनी दूरबीन का उपयोग कर सकते हैं।