व्हाट्सऐप पर चैट करना होगा और आसान, पिन कर सकेंगे 3 से ज्यादा चैट्स
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर लाती रहती है। अब इस प्लेटफॉर्म पर चैटिंग करना और आसान होने वाला है। दरअसल, व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रही है, जिसमें आपको बार-बार अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट की चैट को खोजने की जरूरत खत्म हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि वह 3 से ज्यादा चैट को पिन करने का विकल्प देगी। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और आगामी अपडेट में इसे रोल आउट किया जाएगा।
कैसे काम करेगा फीचर?
यह फीचर आने के बाद आप व्हाट्सऐप में अपनी 3 से ज्यादा चैट को पिन कर सकेंगे। इसके बाद ये चैट आपको लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगी। इसका फायदा यह होगा कि आपको बार-बार उन चैट को पूरी लिस्ट में खोजना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप चैनल को भी पिन करने का विकल्प दे सकती है। इसके बाद चैट की तरह आपको अपना पसंदीदा चैनल भी खोजने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
कंपनी ने पेश किया स्टीकर एडिटर फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर एडिटर फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप में किसी तस्वीर से स्टेटस बना सकते हैं। इस फीचर के आने से यूजर्स को अलग-अलग स्टीकर को बार-बार इंटरनेट से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।