Page Loader
1 जून से इन फोन में बंद जाएगा व्हाट्सऐप, जानिए कौन-कौनसे हैं मॉडल 
व्हाट्सऐप समय-समय पर सुरक्षा के लिए अपडेट के तहत पुराने फोन्स में सपोर्ट बंद करता रहता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

1 जून से इन फोन में बंद जाएगा व्हाट्सऐप, जानिए कौन-कौनसे हैं मॉडल 

May 31, 2025
03:47 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप 1 जून से कुछ पुराने आईफोन और एंड्राॅयड डिवाइस में काम करना बंद कर देगा। पहले कंपनी ने कहा था कि यह नियम मई में लागू होगा, लेकिन देरी से यूजर्स को पुराना फोन बदलने के लिए अधिक समय मिल गया। मेटा की यह एक नियमित अपडेट प्रक्रिया है, जिसके तहत व्हाट्सऐप कुछ समय बाद पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट बंद करता है। आइए जानते हैं कौन-कौनसे स्मार्टफोन में यह काम करना बंद कर देगा।

मॉडल 

इन फोन्स में बंद हो जाएगा ऐप 

1 जून से iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं होगा। इनमें आईफोन 5s, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और आईफोन SE (पहली जनरेशन) शामिल हैं। मैसेजिंग ऐप एंड्रॉयड 5.0 या उससे पहले के वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इनमें सैमसंग गैलेक्सी S4, गैलेक्सी नोट 3, सोनी एक्सपीरिया Z1, LG G2, हुआवे एसेंड P6, मोटो G (पहली जनरेशन), मोटोरोला रेजर HD, मोटो E (2014) शामिल हैं।

तरीका 

ऐसे लगाएं अपने डिवाइस का पता 

सूची में शामिल सभी फोन बहुत पहले ही पुराने हो चुके हैं, लेकिन इस समस्या के कारण इसे बदलने से पहले यह जांचना चाहिए कि आपका फोन अपडेट हो रहा है या नहीं। अगर फोन में अभी भी सॉफ्टवेयर अपडेट ले रहा है तो इसमें व्हाट्सऐप भी आसानी से चलेगा। पुराने डिवाइस में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलने से डाटा हैकिंग और अन्य साइबर खतरों का जोखिम रहता है। यह कदम यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया है।